Breaking NewsCrimeGohana
कटवाल गांव के ग्रामीण के दो बैंक खातों से 66 हजार की ठगी
गोहाना :-13 सितंबर : गोहाना सदर थाने के कटवाल गांव के एक ग्रामीण के दो बैंक खातों से 66 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया तथा जांच प्रारंभ कर दी।
संदीप पुत्र सुभाष कटवाल गांव का रहने वाला है। उस ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके बैंक खाते लाठ गांव स्थित एस. बी. आई. और गोहाना स्थित एच.डी.एफ.सी. बैंक में हैं। उसके अनुसार 11 जुलाई को उसके एस.बी.आई. के खाते से 4 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस की शिकायत उसने बैंक से की।
संदीप का कहना है कि उसके बाद एच.डी.एफ.सी. बैंक के उसके खाते से 14 जुलाई को 62 हजार रुपए निकाल लिए गए। उसने दोनों में से कोई भी निकासी स्वयं नहीं की। उसने साइबर क्राइम के नंबर पर भी शिकायत की।