गोहाना में चिकन कॉर्नर को मारी टक्कर, टायर फटने से कार छोड़ कर भागे
गोहाना :-13 सितंबर : गुरुवार की रात को शहर के समता चौक में एक चिकन कॉर्नर के दोनों काउंटरों को एक कार ने दो बार टक्कर मारी। आरोपियों ने मौके से कार को भगा कर ले जाने की नाकाम कोशिश की। अगला टायर फट जाने से आरोपी उसे महम मोड़ पर सड़क के बीच में छोड़ कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक्ड कार को जे.सी.बी. से उठवा कर गोहाना सिटी थाने में भिजवाया।
शम्मी कपूर उर्फ काका का काका चिकन कॉर्नर समता चौक में स्थित है। वह रात के समय रोज की तरह गर्म तेल से खौलती कड़ाही में पकौड़े तल रहे थे। उसी समय चौ.देवीलाल स्टेडियम की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार आई। उस कार में चार व्यक्ति थे। कार ने पहले सीधी टक्कर चिकन कॉर्नर के दोनों काउंटरों में मारी। उसके बाद बैक कर भगाने की कोशिश करते हुए दोबारा से काउंटरों में टक्कर मार दी। इससे दुकान के काउंटर टूट जाने से सामान बिखर कर क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी। आरोपी कार को मौके से भगा कर ले जाने में सफल रहे। लेकिन अगली साइड का कंडक्टर साइड का टायर अचानक फट गया तथा कार महम मोड़ पर जा कर रुक गई। आरोपियों ने कार को लॉक कर दिया तथा खूद वहां से भाग गए। बाद में दुकानदार के 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जे.सी.बी. को मंगवाया तथा कार को अपने कब्जे में लेकर सिटी थाने में भिजवा दिया।