गोहाना में 3 मजदूरो की मौत के मामले में तंबाकू गोदाम मालिक भाइयों पर केस दर्ज
आरोप : दी थी टैंक में गैस बनने की जानकारी, मांगे थे मास्क भी
गोहाना :13 सितंबर : शहर में बरोदा रोड स्थित तंबाकू बनाने के गोदाम में सीरा तैयार करने के टैंक में गैस के कारण दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत के मामले में सिटी थाना की पुलिस ने गोदाम मालिक दो भाइयों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई एक मजदूर के पिता की शिकायत पर की है। उसका आरोप है कि वहां काम करने वाले मजदूरों ने गोदाम मालिकों को जहां टैंक में गैस बनने की जानकारी दी थी, वहीं उनसे मास्क भी मांगे गए थे। इसके बावजूद उन्होंने सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया।
शहर की काठ मंडी निवासी रामकिशन ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का सतीश बरोदा रोड स्थित एफसीआई वाली गली में पंकज व नीरज के पास तंबाकू के गोदाम पर कार्य करता था। वह गोदाम में करीब तीन साल से कार्य कर रहा था। उसके साथ मुरादाबाद निवासी अरुण व ओमपाल भी कार्य करते थे। उसके अनुसार सतीश व अन्य युवकों ने गोदाम मालिक को कई बार सेफ्टी मास्क के बारे में कहा, लेकिन वे उनकी बातों को अनसुनी कर देते थे। यही नहीं, उन्होंने गोदाम मालिक को कहा था कि गोदाम में गैस बनती है, जो उनके लिए जान का खतरा भी बन सकती है। इसको लेकर सतीश ने घर पर कई बार जिक्र किया था। आरोप है कि गुरुवार को मालिक ने पहले एक युवक को गोदाम के टैंक में भेजा। जब वह कुछ देर बाद वापस नहीं आया तो उसने दो अन्य को टैंक में भेजा। इस दौरान उन्होंने मालिक को सेफ्टी मास्क के लिए भी कहा। इसके बावजूद उनकी बात को अनसुना कर दिया।
ऐसे में टैंक के अंदर गैस के कारण दम घुटने से सतीश, अरुण व ओमपाल की मौत हो गई। इसके अलावा चौथा युवक गंभीर है, उसका रोहतक पी..जी.आई. में इलाज चल रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं तीनों मृतकों के शवों का शुक्रवार को शहर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।