साइबर ठग ने गोहाना के रिटायर्ड टीचर से 12 लाख ट्रांसफर करने के झांसा दे ठग लिए 2 लाख
गोहाना :-12 सितंबर : आदर्श नगर के रिटायर्ड टीचर से 12 लाख रुपए ट्रांसफर करने के झांसे से दो लाख रुपए ठग लिए गए। साइबर ठग ने पीड़ित पर्व शिक्षक से एक परिचित बन कर संपर्क किया। बाद में उसी परिचित ने भेद खोला कि उसने तो कोई कॉल की ही नहीं। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
सुरेंद्र शास्त्री रिटायर्ड टीचर हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 9 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनराज पुत्र गुरबाज बताया। शास्त्री ने कहा कि यह नाम उनके परिवार के एक परिचित का था। कॉल करने वाले ने मनराज के रूप में कहा कि मैं आपके खाते में 12 लाख रुपए ट्रांसफर कर रहा हूं। उनमें से दो लाख रुपए मेरे दोस्त मनविंद्र को दे देना। थोडी देर बाद एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मनविंद्र बताया। उस मनविंद्र ने व्हाट्सएप पर एक खाता नंबर भेजा और उसमें दो लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा।
सरेंद्र शास्त्री का कहना है कि वह बैंक खाता किसी विवेक के नाम से था। इस खाते में उन्होंने नकद दो लाख रुपए जमा करवा दिए। उनके खाते में जब 12 लाख रुपए ट्रांसफर नहीं हुए, तब उन्होंने मनराज से संपर्क किया। मनराज ने कहा कि उसने तो कोई कॉल की ही नहीं ।
पुलिस ने सुरेंद्र शास्त्री की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग पर केस दर्ज कर लिया और जांच प्रारंभ कर दी।