जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र तनुज ने बी.एड. के प्रथम वर्ष की परीक्षा में किया टॉप
78.1 प्रतिशत अंक के साथ सिमरन पुत्री संजीव कुमार रही द्वितीय
गोहाना :-11 सितंबर :जींद स्थित चौ.रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी ने बी.एड के प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षाफल में शहर में गुढ़ा रोड पर उत्तम नगर में स्थित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इस कॉलेज के छात्र तनुज पुत्र कृष्ण ने टॉप किया। उसने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
कॉलेज के एम.डी. सुनील शर्मा के अनुसार 78.1 प्रतिशत अंक के साथ सिमरन पुत्री संजीव कुमार द्वितीय तथा 77.7 प्रतिशत अंक के साथ मनीषा पुत्री जगदीश सैनी तृतीय स्थान पर रहे। उधर, जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि तीनों मेधावी बच्चों ने कक्षा 12 की परीक्षा उन्हीं के स्कूल से उत्तीर्ण की। प्रबंधक कृष्णा शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर सुरजीत सिंह, सूरत शर्मा, राज कुमार जांगड़ा आदि भी मौजूद रहे।