Breaking NewsGohanaReligionSocial
गौशाला में 18 लाख से बनने वाली बैरक का किया भूमि पूजन
गोहाना :-11 सितंबर :शहर में देवी नगर में स्थित श्रीकृष्ण आदर्श गौशाला में 90 फुट गुणा 32 फुट की बड़ी बैरक बनाई जाएगी। इस बैरक के निर्माण पर 18 लाख रुपए व्यय होंगे। बुधवार को गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल की अध्यक्षता में नई बैरक का भूमि पूजन किया गया। गौशाला के सचिव राम कुमार गर्ग के अनुसार भूमि पूजन के अवसर पर बैरक के निर्माण के लिए गौशाला के अध्यक्ष घनश्याम तायल ने व्यक्तिगत रूप से 5 लाख रुपए भेंट किए। नई बैरक में 40 से अधिक गायों को बांधा जा सकेगा। नई बैरक के भूमि पूजन के अवसर पर अनिल गोयल, बिजेंद्र सिंह, श्याम लाल वशिष्ठ, संदीप शर्मा, कर्मपाल उर्फ काला आदि मौजूद रहे।



