Breaking NewsCrimeGohana
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट अपलोड करने पर, केस दर्ज
गोहाना :-11 सितंबर : हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने पर बरोदा थाना में एक नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई क्राइम यूनिट की गोहाना टीम द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर की गई। क्राइम यूनिट में नियुक्त ए.एस.आई. प्रदीप के अनुसार बीते दिनों पुलिस आयुक्त कार्यालय से सोशल मीडिया पर विभिन्न हथियारों के प्रदर्शन करने के एक मामले की जांच करने के आदेश मिले थे। इसकी जांच की तो पता चला कि अजय मोर की इंस्टाग्राम आई.डी. पर हथियारों के साथ व्यक्तिगत फोटो पोस्ट की हुई है। इस मामले की आगामी कार्रवाई के लिए ही बरोदा थाना में शिकायत दी गई।