Breaking NewsEducationGohanaविधानसभा चुनाव

हुकटा का प्रतिनिधिमंडल मिला दीपेंद्र से, मांगी रोजगार की सुरक्षा

गोहाना :11 सितंबर :बरोदा हलके के कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल का नामांकन दाखिल करवाने के लिए गोहाना आए रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा से हुकटा का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में अपने रोजगार की सुरक्षा की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने किया। वह स्वयं अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। उनके प्रतिनिधिमंडल में सुमन रंगा, अमित मलिक, सोहन लाल, पूनम, अंजू, दीपक शर्मा, जितेंद्र, संदीप, ओमबीर आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक ने सांसद दीपेंद्र
हुड्डा को बताया कि प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में
15 वर्ष से करीब 1500 अनुबंधित और अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हैं। उनकी नियुक्ति में यू.जी.सी. की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया तथा वे सब निश्चित पात्रताएं पूर्ण करते थे ।

विजय मलिक ने कहा कि इन प्राध्यापकों के पदों को छोड़ कर बाकी बचने वाले रिक्त पदों के लिए नियमित भर्ती की जानी चाहिए। इन प्राध्यापकों में से ज्यादातर ऐसे हैं जिन की उम्र अधिक हो जाने के चलते वे नया आवेदन ही नहीं कर सकते। ऐसे में अनुबंधित और अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए रोजगार की सुरक्षा वांछित है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button