Breaking NewsCrimeGohana
जागसी गांव के मंदिर के दानपात्र को तोड़ कर 20 हजार रुपए चोरी
गोहाना :-10 सितंबर : जागसी गांव में चोर मंदिर का दानपात्र तोड़कर 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण ने बरोदा थाना में शिकायत दी। जागसी गांव निवासी कप्तान ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में बिचपड़ी रोड पर मां शेरां वाली का मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर की वह देखरेख में करता है। मंदिर से 8 सितंबर की दोपहर को चोर वहां रखा दानपात्र तोड़कर करीब 20 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।