लायंस क्लब-गोहाना सिटी ने लगाया फ्री आई चेकअप कैंप, चिकित्सकों ने बताया मोबाइल फोन, टी.बी. के अधिक प्रयोग से 80 फीसदी बच्चों की आंखें मिली कमजोर
गोहाना :-10 सितंबर : लायंस क्लब-गोहाना सिटी द्वारा मंगलवार को मेन बाजार स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में 80 फीसदी बच्चों की नजर कमजोर मिली । चिकित्सकों ने इस की वजह बच्चों द्वारा मोबाइल फोन और टी.वी. का अधिक प्रयोग करना बताया।
फ्री आई चेकअप कैंप की संयुक्त अध्यक्षता कल्ब के अध्यक्ष संजय मंगल और स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू ने की। संयोजन क्लब के सचिव प्रवीण गोयल, स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा और प्राइमरी विंग की इंचार्ज ममता अग्रवाल ने किया। परियोजना निदेशक हरिओम गुप्ता रहे।
कक्षा 1 से 12 के सब बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया। आई चेकअप पानीपत के डॉ. नफे सिंह की टीम ने किया। एल.सी. जी. सी. के अध्यक्ष संजय मंगल ने कहा कि आवश्यकता वाले बच्चों को मुफ्त चश्मे भी दिए जाएंगे। जिन बच्चों के अभिभावक गरीब होने के चलते दवाई खरीदने में असमर्थ होंगे, उनके लिए उसकी व्यवस्था क्लब करेगा ।
इस आयोजन में पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।