गोहाना में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी महिला के गले से सोने की चेन तोड़ीं, पता पूछने के बहाने वारदात को दिया अंजाम
गोहाना :-10 सितंबर : शहर में बरोदा रोड स्थित इंद्रगढ़ी में अपने घर के बाहर खड़ी महिला के गले से बाइक सवार दो युवक सोने की चेन तोड़ ले गए। युवकों ने महिला से पहले एक पता पूछा, जिसके बाद चेन तोड़कर फरार हो गए। इसको लेकर महिला के बेटे ने शहर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंद्रगढ़ी निवासी बलराज ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को शाम करीब 6 बजे बलराज नगर में किसी काम से गया हुआ था। इसके कुछ देर बार उसकी भाभीका फोन आया। उसने बताया कि उसकी मां की दो अनजान लड़के गले से चेन तोड़कर भाग गए हैं। इस पर वह अपने घर पहुंचा। उसकी मां ने उसे बताया कि वह घर के बाहर गेट के आगे गली में खड़ी थी। उसी समय दो युवक बाइक पर आए और कुछ दूरी पर रोक दी । इसके बाद उनमें से एक युवक बाइक से उतरकर आया और उससे पता पूछने लगा। उसने पता पूछने के बहाने से उसके नजदीक आकर गले से सोने की चेन तोड़ ली और मौके से भाग गए। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।