कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गोहाना में इंदुराज नरवाल की नामांकन रैली में कहा : अभी नहीं तो कभी नहीं, समझ गए न, यह मौका चूके तो इतिहास से मिट जाएगा आप का और हमारा नाम
गोहाना :-10 सितंबर : आप फाइनल में पहुंच गए
हो । 25 दिन की अग्नि परीक्षा है। अभी नहीं तो कभी
नहीं, समझ गए न ।
सवाल के लहजे में मंगलवार की देर शाम को यह टिप्पणी रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। उन्होंने कहा : यह मौका चूक गए तो इतिहास से आप का भी नाम मिट जाएगा और हमारा भी।
दीपेंद्र हुड्डा शहर की नई सब्जी मंडी में गोहाना हलके के प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक और बरोदा हलके के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के समर्थन में उनके और सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के साथ जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें दोपहर बाद 2 बजे पहुंचना था। लेकिन वह सवा चार घंटे की देरी से पहुंचे।
रोहतक के सांसद ने कहा कि पूरे हरियाणा में हमारे पक्ष में माहौल है। बी.जे.पी. जा रही है, हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस आ रही है।
उन्होंने कहा कि मेरी उम्र बेशक कम है,लेकिन मेरा राजनीतिक तजुर्बा बहुत लंबा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आम जनता को पोर्टल और आई.डी., युवाओं को कच्ची नौकरियों और कच्ची भर्तियों में उलझा कर रख दिया ।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का आदमी ईमानदार है, शरीफ है, ठगा जाता है। लेकिन ठगने वाले से हिसाब लेना भी जानता है और करना भी । उन्होंने कहा कि प्रदेश की दुर्दशा ही नहीं, समाज के हर वर्ग के अपमान के लिए भी भाजपा ही जिम्मेदार है । दीपेंद्र हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वी रहे गोहाना के भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा का जिक्र करना नहीं भूले । उन्होंने कहा : जिसे रोहतक ने दिया नकार, उसे गोहाना भी नहीं करे स्वीकार ।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा वाले सुबह उनके पिता के नाम से शुरु करते हैं, शाम तक उनके नाम पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा : सारी बी. जे. पी. के निशाने पर हैं हम, कुछ तो होगा हम में दम |
उन्होंने विधायक जगबीर सिंह मलिक और इंदुराज नरवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों विधायक पूरी मजबूती के साथ हुड्डा साहब के साथ डटे रहे ।