Breaking NewsGohanaSocialधरना प्रदर्शन
जींद बार के समर्थन में गोहाना बार ने किया वर्क सस्पेंड
गोहाना :-9 सितंबर : जींद की डी.एस.पी. के तबादले की मांग को ले कर वहां की बार एसोसिएशन द्वारा किए गए एक सप्ताह के वर्क सस्पेंड के समर्थन में गोहाना बार एसोसिएशन द्वारा भी सोमवार को वर्क सस्पेंड कर दिया गया।
एडवोकेट मनजीत नरवाल, एडवोकेट वीर आनंद मोर और एडवोकेट भूपेंद्र मोर के अनुसार एक पीड़ित महिला के साथ जींद बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बार के अध्यक्ष के साथ डी.एस.पी. से मिलने गया था। वहां डी.एस.पी. ने पीड़ित महिला के साथ जींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ भी बदसलूकी की। इस पर अब आरोपी डी.एस.पी. के तबादले और पीड़ित महिला का केस दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग को ले कर एक सप्ताह का वर्क सस्पेंड किया गया है। वकीलों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर वर्क सस्पेंड अनिश्चितकाल के लिए भी हो सकता है।