श्रीराम शरणम गोहाना ने खंदराई गांव को दी मीठे पेयजल की सौगात
श्रीराम शरणम प्रमुख कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज जी ने 30 लाख से दो हजार फुट की गहराई पर लगने वाले नलकूप का किया शिलान्यास
गोहाना :-9 सितंबर श्रीराम शरणम मिशन ने खंदराई गांव को मीठे पीने के पानी की सौगात दी। इस लिए मिशन के प्रमुख कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज जी ने उस नलकूल का शिलान्यास किया जो गांव में दो हजार फुट की गहराई पर लगेगा और इस पर 30 लाख रुपए खर्च होंगे। यह नलकूप मिशन की ओर से जालंधर स्थित स्वामी सत्यानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगवाया जाएगा। खंदराई गांव के ग्रामीणों ने श्रीराम शरणम प्रमुख कृष्ण विज जी से भेंट की तथा उन्हें बताया कि गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत है। इस पर श्रीराम शरणम प्रमुख खंदराई गांव में मिशन के ट्रस्ट की ओर से नलकूप लगवाने के लिए तैयार हो गए। गांव में मीठा पानी 2 हजार फुट नीचे मिला।
इतने गहरे नलकूप को लोकार्पित करने पर कुल करीब तीस लाख रुपए खर्च होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच ठेकेदार जय सिंह ने की। संयोजन ग्रामीण भगत सिंह, रघुबीर सिंह, परवार सिंह और राज सिंह नंबरदार ने किया। इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति इंद्रजीत विरमानी के साथ संजय मेहंदीरत्ता, विजय कत्याल, विजय जिंदल, सुरेश मल्होत्रा, विजय मग्गो, गोपाल दास गेरा, महेश तरीका, सुरेंद्र मेहता, मनोज मेहता, हरभगवान चोपड़ा, आलम रावत, बलवान सिंह आदि भी मौजूद रहे।



