Breaking NewsGohanaReligionSocial

अहमदपुर माजरा गांव में 181 सुहागिनों की कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ

 

गोहाना :-8 सितंबर : रविवार को 181 सुहागिनों की कलश यात्रा के साथ अहमदपुर माजरा गांव के प्राचीन स्वामी जी मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। पूरे गांव की परिक्रमा में चंडीगढ़ से पधारे कथा व्यास और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि जी भी पूरा समय विराजमान रहे। अहमदपुर माजरा गांव में भागवत कथा 15 सितंबर तक जारी रहेगी। रोज कथा सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक होगी। भागवत कथा का संयोजन गांव के पूर्व सरपंच नवीन शर्मा और मार्गदर्शन रिटायर्ड हेडमास्टर संतलाल शर्मा कर रहे हैं। कलश यात्रा में भाग लेने वाली महिलाएं सुमन, लक्ष्मी, अंग्रेजो, किताबो, फूलपति, नेहा, सविता, पूनम, ज्योति, किरणबाला, संतोष आदि रहे। प्रथम दिन की भागवत कथा में श्री श्री मुकंद हरि ने कहा कि भागवत कथा साक्षात कामधेनु और कल्प वृक्ष है। यह कथा सब मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। इस अवसर पर जय नारायण, आनंद, रामकर्ण, मुकेश, प्रेम, सुशील, मनोज आदि भी उपस्थित रहे ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button