गोहाना में अध्यापक दिवस पर महात्मा ज्योतिबा, सावित्री बाई फुले को किया नमन
गोहाना:5 सितंबर-आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे और ज्योतिबा फुले समाज सुधार समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अध्यापक दिवस पर महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले को नमन किया गया । यह कार्यक्रम खानपुर कलां मोड़ पर दम्पति के प्रतिमा स्थल पर हुआ । मुख्य वक्ता मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया रहे । अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष गुलाब सैनी ने की। मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि अध्यापक दिवस जैसे पावन अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले का पावन स्मरण इस के लिए आवश्यक है कि इसी युगल ने भारत में सर्वप्रथम बालिका विद्यालय स्थापित किया था तथा कन्या शिक्षा के तब तक बंद दरवाजे को खोला था। संयोजन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया। इस अवसर पर डॉ. समुद्र दास, बिल्ला सेठी, सुरेश पवार, राजपाल कश्यप, कर्ण सिंह सैनी, सुरेश कश्यप, जगबीर सैनी, मनजीत सैनी, अंकित सैनी, रमेश शर्मा, सुभाष शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।