Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

गोहाना में क्रांतिकारी भूपेंद्र नाथ दत्त की जयंती पर हुई श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

विवेकानंद से 17 साल छोटे थे भूपेंद्र नाथ दत्त : शर्मा

गोहाना :-4 सितंबर : क्रांतिकारी भूपेंद्र नाथ दत्त स्वामी विवेकानंद के छोटे भाई थे। वह उनसे 17 साल छोटे थे। बुधवार को यह खुलासा दिल्ली से आए मुख्य वक्ता दयानंद शर्मा ने किया । वह पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क में स्व. दत्त की जयंती पर हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में हुई। संयोजन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया। अध्यक्षता पार्क सुधार समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता ने की। मुख्य वक्ता दयानंद शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र नाथ दत्त का जन्म 4 सितंबर 1880 को कोलकाता में हुआ । स्वाधीनता आंदोलन में उनकी भूमिका कलम के सिपाही की रही। आजादी की चिंगारी को सुलगाते उनके लेखों से भड़क कर अंग्रेजों ने उन पर राजद्रोह का केस दर्ज किया तथा उन्हें जेल में डाल दिया । इस श्रद्धांजलि सभा में राजपाल कश्यप, सतबीर पौडिया, रणबीर चहल, सुरेश कश्यप, हरीश कुमार, पालेराम, सूरज, सागर, राम किशन आदि भी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button