गोहाना और भैंसवान खुर्द के रेलवे स्टेशनों के बीच में ट्रेन की चपेट में आने से बनवासा गांव के कक्षा 12 के छात्र की मौत
गोहाना :-3 सितंबर : रोहतक से गोहाना आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बनवासा गांव के कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई। यह हादसा गोहाना और भैंसवान खुर्द के रेलवे स्टेशनों के बीच में हुआ। शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। प्रतिदिन शाम के समय 6.10 बजे रोहतक से गोहाना के लिए ट्रेन चलती है। सोमवार को यह ट्रेन डेढ़ घंटा लेट थी। जब ट्रेन भैंसवान खुर्द गांव के रेलवे स्टेशन से गोहाना शहर के रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी, तब रेल लाइन को पार करते समय एक लड़का ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सकती।
लेकिन तभी पुलिस को पता चला कि बनवासा गांव की एक लड़की ने अपने भाई की गुमशुदगी की जो रिपोर्ट लिखवाई है, उसमें लड़के के कपड़े दर्ज रिपोर्ट में दी गई डिटेल से मैच करते हैं। बाद में यह तसल्ली हो गई कि मृतक बनवासा गांव का सागर पुत्र रमेश था। उसके पिता की सात साल पहले मौत हो चुकी है। उसके परिवार में उसकी मां, एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई हैं।