स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में 410 में से 150 बच्चों में मिली खून की कमी, भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने वितरित किए भुगड़े और गुड़ के पैकेट
गोहाना :-2 सितंबर : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस हद तक कुपोषण की चपेट में हैं कि हर तीसरा बच्चा एनीमिया ग्रस्त है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरानी अनाज मंडी के दो सरकारी स्कूलों में हेल्थ चेकअप कैंप के साथ एच. बी. की जांच के जो शिविर लगाए गए, उनमें 410 में से 150 बच्चों में खून की कमी मिली। ऐसे बच्चों को भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा भुगड़े और गुड़ के पैकेट वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है। इसी कड़ी में नागरिक अस्पताल से डॉ. चक्रवर्ती शर्मा की टीम पुरानी अनाज मंडी के गवर्नमेंट गर्ल्स प्राइमरी स्कूल और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची । टीम के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी वर्कर रेणु भी पहुंची। दोनों स्कूलों में कुल 410 बच्चों की जांच की गई। सामान्य जांच में 37 बच्चे आंखों से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मिले तो 58 बच्चों में दांतों से जुड़ी परेशानियां मिलीं। एच. बी. की जांच में 150 बच्चे ऐसे मिले जिनमें थोड़ी से बहुत ज्यादा खून की कमी दर्ज हुई। गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल और सचिव प्रमोद गुप्ता के साथ महिला टीम में मानसी अरोड़ा और मंजू मित्तल ने ऐसे बच्चों को भुगड़े और गुड़ के पैकेट बांटे।