वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता काजल ढोंचक और उनके कोच रणबीर मलिक का लाठ गांव में भव्य अभिनन्दन किया गया
16 साल की उम्र में 16 ही बार भारत केसरी बन चुकी काजल जॉडर्न से जीत कर लाई स्वर्ण पदक
गोहाना :-2 सितंबर : काजल ढोंचक की उम्र 16 साल है। इतनी छोटी उम्र में वह पूरे 16 ही बार भारत केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी है। अब काजल जॉडर्न में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता बनी है।
सोमवार को अपने पैतृक लाठ गांव में पहुंचने पर पूरा गांव अपनी बिटिया के अभिनंदन के लिए उमड़ा। उसे आशीर्वाद देने के लिए गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक भी पहुंचे ।
पिछली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में काजल ढोंचक को मलाल रह गया था। दिन-रात की कड़ी मेहनत इस बार रंग ले आई। जॉर्डन में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में काजल ने अंडर-17 के आयु वर्ग में एकतरफा मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को 9-2 के बड़े अंतर से शिकस्त दे दी।फाइनल में काजल का मुकाबला अलेक्सांद्रा रीबॉक से हुआ।
सोमवार को काजल ढोंचक और उनके कोच रणबीर मलिक को पूरे हर्षोल्लास से पलकों पर बैठाया गया । काजल को उनके कोच के साथ फूलों और नोटों की मालाओं से लाद दिया गया ।
काजल ने खुलासा किया कि वह 16 साल की उम्र में 16 ही बार भारत केसरी का खिताब जीत चुकी हैं। उनका लक्ष्य 2028 में होने वाले अगले ओलिम्पिक खेलों में देश की झोली में स्वर्ण पदक डालने का है।
काजल ने जॉर्डन में स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय अपने परिवार और कोच को दिया। उनके अनुसार उनकी कामयाबी के सूत्रधार उनके चाचा कृष्ण ढोंचक हैं। सम्मान समारोह में गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक भी पहुंचे।
कांग्रेस नेता एडवोकेट रोहित मान और हर्ष छिक्कारा ने भी काजल को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।