भाविप गोहाना की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यापीठ, गीता विद्या मंदिर बने विजेता
गोहाना :-1 सितंबर : भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा रविवार को हिंदी और संस्कृत की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में म्यूजिक सहित वर्ग में बाल भारती विद्यापीठ और म्यूजिक रहित वर्ग में गीता विद्या मंदिर को प्रथम घोषित किया गया। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की अध्यक्षता भाविप के मध्य हरियाणा प्रांत के संयोजक प्रवीण सिंघल ने की। संयुक्त संयोजन गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल, सचिव प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप जैन, महिला संयोजक मानसी अरोड़ा और कार्यक्रम संयोजक संजय गोयल ने किया ।
मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राम लाल सिंगला, सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक और समाजसेवी शिव कुमार रंगीला रहे। हिंदी और संस्कृत भाषाओं के राष्ट्रीय समूहगान की प्रतियोगिता म्यूजिक सहित और म्यूजिक रहित के दो वर्गों में हुई ।
म्यूजिक सहित के वर्ग में गीता विद्या मंदिर द्वितीय और दून पब्लिक स्कूल तृतीय, म्यूजिक रहित वर्ग में सरस्वती विद्या निकेतन द्वितीय और मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। ये टीमें 13 अक्तूबर को होने वाली मध्य हरियाणा प्रांत की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष सहयोग डॉ. भीम सिंह, सुनील कुच्छल, ज्योति गोयल, सत्य नारायण सैनी, रवींद्र गर्ग, मनोज अरोड़ा, कमलदीप सैनी, महेश गुप्ता, नितिन गोयल, सुमेर जैन, अंकित गर्ग, दलबीर आर्य, आशीष गोयल, संतोष कुच्छल, नीतू गुप्ता, शिवि गोयल, सरोज आदि का रहा ।