बाबू मूल चंद जैन गवर्नमेंट हाई स्कूल के हेडमास्टर मामन सिंह वत्स की रिटायरमेंट पर दी भावभीनी विदाई
गोहाना :-31 अगस्त : सिकंदरपुर माजरा गांव के बाबू मूल चंद जैन गवर्नमेंट हाई स्कूल के हेडमास्टर मामन सिंह वत्स शनिवार को रिटायर हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
मामन सिंह वत्स मूलत: अहमदपुर माजरा गांव के हैं। उनका एयर फोर्स में सलेक्शन हो गया। लेकिन उनके बड़े भैया चाहते थे कि हमारे परिवार में कोई टीचर हो। ऐसे में मामन सिंह वत्स ने एयर फोर्स में ज्वाइन नहीं किया और टीचर बन गए । सरकारी नौकरी में आने से पहले मामन सिंह वत्स ने 23.6 साल तक मेन बाजार के जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेवा की। दिसंबर 2017 में वह सिकंदरपुर माजरा गांव के सरकारी स्कूल में बतौर हेडमास्टर नियुक्त हुए और इसी स्कूल से वह रिटायर हो गए। उनके विदाई समारोह में उनके बड़े भाई रणधीर वत्स और हवा सिंह वत्स, ससुर कर्ण सिंह शर्मा, शिक्षिका पत्नी अनिता शर्मा, दोनों बेटे-प्रियंक और नितिन भी पहुंचे। मामन सिंह वत्स की फेयरवेल पार्टी में शिक्षाविद के. एल. दुरेजा, डॉ. बंसी राम गौड़, संत लाल शर्मा, वीरेंद्र दहिया, सतीश शर्मा के साथ सरपंच रामरति गौड़, नंबरदार राम निवास आदि भी उपस्थित रहे।