गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ ने जिला स्तर की कराटे चैम्पियनशिप में जीते 6 स्वर्ण पदक
गोहाना :-31 अगस्त : सोनीपत की जिला स्तर की कराटे चैम्पियनशिप में शहर की बाल भारती विद्यापीठ ने 6 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। शनिवार को स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कौशिक ने पदक विजेता बच्चों को सम्मानित किया ।
27 अगस्त से 30 अगस्त तक हुई कराटे चैम्पियनशिप की मेजबानी इस बार इसी स्कूल ने की। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कौशिक सोनीपत कराटे एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष हैं। उनके अनुसार चैम्पियनशिप में अंडर-14 के आयु वर्ग में यश, नैतिक और श्रीयांशी, अंडर-17 के आयु वर्ग में भाविका, लावण्या और रिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। छहों बच्चों ने अलग-अलग भार वर्ग में उपलब्धि हासिल की।
स्कूल के एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ ने पदक विजेता बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के जिला महासचिव अनिल भारद्वाज और सीनियर कराटे खिलाड़ी हर्ष मान भी मौजूद रहे।