गोहाना के खानपुर कलां मोड़ पर सड़क पार कर रहे ग्रामीण को कार ने मारी टक्कर, घायल
गोहाना :-31 अगस्त : शहर में खानपुर कलां मोड़ पर सड़क पार करते हुए मुंडलाना गांव के एक ग्रामीण को एक कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया ।
मुंडलाना गांव के सतीश पुत्र राज सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भाई संजय किसी काम से गोहाना शहर में आया था। जब वह खानपुर कलां मोड़ पर सड़क को पार कर रहा था, तभी पानीपत कर दिशा से आई एक तेज रफ्तार कार ने संजय को टक्कर मार दी।
संजय को गांव खानपुर कलां स्थित बी. पी. एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उसे रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां से परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए।