Breaking NewsGohanaReligion
श्री श्री मुकंद हरि 8 से अहमदपुर माजरा में करेंगे भागवत कथा

गोहाना :-31 अगस्त : चंडीगढ़ के भागवत व्यास और मानस मर्मज्ञ अहमदपुर माजरा गांव स्थित प्राचीन स्वामी जी मंदिर में 8 सितंबर से 15 सितंबर तक भागवत कथा का वाचन करेंगे। सानिध्य सेवानिवृत्त हेडमास्टर संतलाल शर्मा का रहेगा। संयोजन पूर्व सरपंच नवीन शर्मा करेंगे।
भागवत कथा के लिए कलश यात्रा का आयोजन 8 सितंबर को सुबह 9 बजे होगा। 9 सितंबर से 14 सितंबर तक दैनिक सत्संग का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे का रहेगा। पूर्णाहुति पर 15 सितंबर को सुबह 9 बजे हवन और 11 बजे खुला भंडारा होगा।
श्री श्री मुकंद हरि इस भागवत कथा के लिए 6 सितंबर को गोहाना पहुंच जाएंगे। उनका प्रवास पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में रहेगा ।



