गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ में चार दिन से चल रही जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता में खरखौदा के प्रताप स्कूल के सौरभ ने जीता स्वर्ण पदक
गोहाना :-30 अगस्त : शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सोनीपत कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिन की जिला स्तर की कराटे चैम्पियनशिप शुक्रवार को शहर के बाल भारती विद्यापीठ में सम्पन्न हो गई। अंडर-14 आयु वर्ग में 30 किलोग्राम भार वर्ग का स्वर्ण पदक खरखौदा के प्रताप सिंह स्कूल के सौरभ ने जीता।
अंतिम सत्र का मार्गदर्शन बाल भारती विद्यापीठ के एम.डी. हरि प्रकाश् गौड़ और प्रिंसिपल सुमन कौशिक के साथ गोहाना के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने किया। कराटे एसोसिएशन के जिला महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि अंडर- 14 के आयु वर्ग में 30 किलोग्राम भार में एस.पी. डी. एम. स्कूल का जतिन, 35 किलोग्राम के भार में बाल भारती विद्यापीठ का नैतिक, 40 किलोग्राम के भार में गोहाना के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आयुष, 45 किलोग्राम के भार में बाल भारती विद्यापीठ का यश प्रथम रहा। अनिल भारद्वाज ने आगे बताया कि अंडर- 17 के आयु वर्ग में 35 किलोग्राम के भार में आर. जी. अकादमी का लकी, 40 किलोग्राम के भार में खरखौदा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भूपेश, 50 किलोग्राम के भार में खांडा के आर्यावर्त स्कूल का कुणाल, अंडर-19 के आयु वर्ग में 40 किलोग्राम के भार में जाजल गांव के सरस्वती विद्या मंदिर का कार्तिक और 50 किलोग्राम में इसी स्कूल का मुकुल जब कि 45 किलोग्राम के भार में आहुलाना गांव के सूर्योदय हाई स्कूल का अभिषेक प्रथम रहे। समापन समारोह में खेल शिक्षक जगविजय, सोहन पाल, लक्ष्मण सिंह, हर्ष, प्रिया, मयंक, विशाल आदि भी मौजूद रहे।