मुंडलाना खंड के कल्चरल फेस्ट में बुटाना गांव का गर्ल्स स्कूल छाया
गोहाना :-30 अगस्त : गोहाना-जींद मार्ग पर बुटाना गांव में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंडलाना शैक्षणिक खंड का कल्चरल फेस्ट आयोजित किया गया। इस कल्चरल फेस्ट में कक्षा 5 से 8 के जूनियर और कक्षा 9 से 12 के सीनियर वर्ग में समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, रागिनी और स्किट की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। मेजबान स्कूल ने कल्चरल फेस्ट की ज्यादातर प्रतियोगिताएं जीत लीं।
मुख्यातिथि सोनीपत के डी.ई.ओ. नवीन गुलिया रहे। विशिष्ट अतिथि बीसवां मील स्थित डाइट की प्रिंसिपल रचना बाना रहीं। अध्यक्षता बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने की। संयोजन विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपलों में आनंद श्योराण, राजेश रोहिल्ला, लवल किशोर शर्मा, महावीर सिंह, रामतीर्थ हुड्डा, बिशन दत्त और प्रेम सिंह ने किया ।
सीनियर वर्ग में ग्रुप डांस में बुटाना गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम रही। इस टीम में ईशा, वंदना, निशा, मोनिका, संजना, अनु, नीतू, स्वाति, मुस्कान और रिया थे। सोलो डांस में भी इसी स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस टीम में इशा, हिमांशी और निधि थे। स्किट में बरोदा गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस टीम में अनु, मानवी, तनु, खुशबू, साक्षी और प्राची थे। जूनियर वर्ग में ग्रुप डांस में बुटाना गांव का गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम रहा। इस टीम में इति, पायल, तमन्ना, प्राची, इशु, पलक, वर्षा और अंजलि थे। सोलो डांस में भी इसी स्कूल की टीम का स्थान प्रथम रहा। इस टीम में प्राची और वंशिका थे । स्किट में बरोदा गांव के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही। इस टीम में काजल, टीना, तनु, अनु, प्रीति और आंचल थे।