गोहाना से डॉ.अरविंद शर्मा को टिकट के प्रस्ताव पर भड़के बीजेपी के लोकल टिकटार्थी, लोकल टिकटार्थी हुए एकजुट, पहुंचे दिल्ली, बड़ौली ने दिया आश्वासन : लोकल वर्कर को ही बनाएंगे उम्मीदवार
गोहाना :-30 अगस्त : राजनीतिक गलियारों में गोहाना विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को भाजपा प्रत्याशी बनाने की चर्चा सरगर्म होते ही शुक्रवार को गोहाना में राजनीतिक तूफान आ गया। आनन-फानन में लोकल टिकटार्थी न केवल एकजुट हो गए अपितु तुरंत दिल्ली दरबार में दस्तक भी दे डाली |लोकल टिकटार्थियों ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि बाहरी उम्मीदवार, चाहे वह कोई भी हो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध करने वाले नेताओं को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने आश्वासन दिया कि गोहाना हलके से किसी लोकल वर्कर को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। वैसे तो यह चर्चा कई दिन से हो रही थी कि गोहाना हलके से भाजपा किसी पैराशूट उम्मीदवार को अवसर दे सकती है। लेकिन शुक्रवार को जब कुछ टी.वी. चैनलों पर डॉ. अरविंद शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना सार्वजनिक हुई, भाजपा के लोकल टिकटार्थियों में उबाल आ गया।
लोकल टिकटार्थी सोनीपत रोड पर स्थित दिग्गज नेता बलराम कौशिक के कार्यालय में जुटे । लोकल टिकटार्थियों ने.डॉ अरविंद शर्मा समेत किसी भी बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने का कड़ा विरोध किया ।
बैठक में लोकल टिकटार्थियों का तर्क था कि हाईकमान को गोहाना से किसी बाहरी व्यक्ति को तभी उम्मीदवार बनाना चाहिए जब स्थानीय नेताओं में मजबूत दावेदारों का अभाव हो उनका कहना था कि बाहरी प्रत्याशी, वह चाहे डॉ. अरविंद शर्मा हों या कोई भी दूसरा हो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाहरी उम्मीदवार के लिए कार्य करने में स्थानीय कार्यकर्ता भी अपने आप को असहज महसूस करेंगे। उसके बाद लोकल टिकटार्थी शीर्ष नेतृत्व से भेंट करने दिल्ली के लिए कूच कर गए।
लोकल टिकटार्थी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की कोठी पर पहुंचे। तब सी. एम. नायब सिंह सैनी वहां से निकल चुके थे। लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली वहीं थे । बड़ौली को लोकल टिकटार्थियों ने दो टूक कहा कि हम में से किसी एक को, जो गोहाना हलके का हो, को टिकट दे दो, हम सब उसकी तन-मन-धन से पूरी मदद करेंगे। इस पर बड़ौली ने वायदा किया कि भाजपा गोहाना हलके के किसी लोकल नेता को ही टिकट प्रदान करेगी।
गोहाना के जिन नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से भेंट की, उनमें मुख्य बलराम कौशिक, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, इंद्रजीत विरमानी, वीरेंद्र सिंह आर्य,राकेश कुमारी मलिक, नरेंद्र गहलावत, रणधीर लठवाल, शेर सिंह बेडवाल, कश्मीर सिंह खासा, परमवीर सैनी, डॉ.रमेश कश्यप, प्रवीण कश्यप, विजय पुलस्त्य, अशोक करेवड़ी, संदीप जांगड़ा, धीरज लाठ, अशोक बनवासा, मुकेश रोहिल्ला, मुकेश सैनी आदि थे।