सी.पी.एल.ओ. भर्ती से सम्बद्ध मांग मेनिफेस्टो में शामिल करवाने के लिए बरोदा के विधायक को दिया ज्ञापन
गोहाना :-29 अगस्त : गुरुवार को बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल से सी.पी.एल.ओ. भर्ती से सम्बद्ध ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में नरवाल से अनुरोध किया गया कि वे कांग्रेस के मेनिफेस्टो में उनकी मांग शामिल करवाएं कि पार्टी की सरकार बनने पर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। ज्ञापन मुंडलाना ब्लॉक के अध्यक्ष हितेश के नेतृत्व में दिया गया । उन्होंने कहा कि क्रिड पंचायत लोकल आप्रेटर सी.पी.एल.ओ. की नियुक्ति के लिए एक हजार रुपए की फीस भरवाने के लिए पहले प्री और उसके बाद मेंस की परीक्षा नेगेटिव मार्किंग के आधार पर हुई । चयन सी.पी.एल. ओ. के पद के लिए हुआ, लेकिन ऑफर लेटर एल.सी.एल. ओ. और ए.एस.के.ओ. के जारी कर दिए गए।
हितेश ने कहा कि टेक्नीकल पद होने से उन्हें वेतन 25400 रुपए की बेसिक पे प्रति माह पर समस्त भत्तों के साथ मिलना चाहिए। लेकिन ए.एस.के.ओ. को जहां केवल 6 हजार रुपए मासिक ही दिए जा रहे हैं, वहीं एल.सी. एल.ओ. को कोई वेतन नहीं दिया जा रहा है। विधायक इंदुराज नरवाल ने आश्वस्त किया कि उनकी जॉब सिक्योरिटी और पूरे वेतन की मांग को कांग्रेस के इलेक्शन मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर विवेक, विजय, कुलदीप,अनुज,पंकज, प्रदीप, दीपक, अतुल, विकास, राहुल, हरविंद्र, राकेश आदि भी उपस्थित रहे ।