गोहाना में दो दिन की महिला साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता प्रारंभ
गोहाना :-29 अगस्त : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरुवार को शहर में खेलो इंडिया महिला साइकिलिंग लीग की दो दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया । प्रतियोगिता गोहाना-सोनीपत मार्ग पर हो रही है। समापन शुक्रवार को होगा ।
महिला साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय साइकिलिंग महासंघ, हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ और खेलो इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। ऑब्जर्वर के रूप में भारतीय खेल प्राधिकरण से कुलदीप सिंह वड़ैच और सोनम सिंह पहुंचे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ ओलिम्पियन खिलाड़ी और विश्व बॉक्सिंग विजेता धरमसी यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से महिला साइकिलिस्ट को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।
हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के प्रदेश महासचिव नीरज तंवर ने कहा कि गोहाना में हो रही महिला साइकिलिंग लीग में पूरे उत्तर क्षेत्र से महिलाएं आई हुई हैं। उनके अनुसार विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा ।
महिला साइकिलिंग लीग का संयोजन सतविंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, निर्मला सिंह, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पंजाब सिंह, पवन कुमार और नेहा कर रहे हैं।