AccidentBreaking NewsGohana

रभड़ा गांव के पास एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 7 गौवंश की गई जान, दो गौवंश गंभीर

गोहाना :-28 अगस्त : बुधवार सुबह गोहाना-सोनीपत रेल मार्ग पर गांव रभड़ा के पास फरका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सात गोवंश की जान चली गई। दो गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। लोको पायलट ने अचानक गौवंश का झुंड ट्रैक पर आ जाने से ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन हादसा नहीं टल सका ।

आर.पी.एफ. की टीम और गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। मृत गोवंश को गड्ढा खोदकर दबाया गया और घायल गोवंश को उपचार के लिए गौशाला भिजवाया गया। लगभग 15 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया ।

फरका एक्सप्रेस ट्रेन सुबह लगभग सवा आठ बजे गोहाना स्टेशन से सोनीपत के लिए रवाना हुई। गोहाना-खरखौदा रोड स्थित फाटक से आगे गांव रभड़ा के क्षेत्र में बेसहारा गौवंश का झुंड खेतों से निकलकर अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने गोवंश को देखकर ब्रेक लगाए लेकिन गति अधिक होने से ट्रेन नहीं रुक पाई। ट्रैक पर अचानक आ गई गाय ट्रेन की चपेट में आ गई।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इससे सात गौवंश की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गौवंश बुरी तरह से कट गए और लगभग
200 मीटर तक मांस के लोथड़े और खून बिखर गया |पायलट ने आगे जाकर ट्रेन रोक दी। सूचना मिलने पर
आर. ए.पी.एफ. से सहायक उप निरीक्षक श्रीभगवान, हवलदार जगत सिंह मौके पर पहुंचे।

गौ रक्षक दल के अध्यक्ष संदीप कुमार, अपने साथी सोनी, मंजीत, यश, मंजीत शर्मा, दीपक, जयवीर, शुभम मौके पर पहुंचे। जे.सी.बी. को मंगवाकर खेतों में गड्ढा खुदवाया गया। इसके बाद गोरक्षकों और ग्रामीणों ने गोवंश के शवों को गड्ढे में दबवाया। घायल गोवंश को एंबुलेंस मंगवाकर गौशाला भिजवाकर उनका उपचार कराया गया ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button