मेडिकल कॉलेज खानपुर में मरीजों को मिलेगी डायलिसिस की सुविधा ; एक साथ 15 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा

गोहाना :-27 अगस्त : गोहाना क्षेत्र के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए दूर-दराज के सरकारी या निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब उन्हें खानपुर कलां गांव स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज परिसर में ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। कॉलेज प्रशासन ने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद डायलिसिस केंद्र चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड़ पर शुरू होगा। मेडिकल कॉलेज के 500 बेड के अस्पताल में ओपीडी से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं संचालित हैं। इसके चलते अस्पताल परिसर में हर रोज करीब 2000 मरीजों तक की ओपीडी होती है। अब तक यहां क्षेत्र व आसपास के एरिया से आने वाले मरीजों को डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल रही थी।
उन्हें डायलिसिस कराने के लिए सोनीपत व रोहतक के अलावा दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ रहा था, जिससे मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी परेशानी होती थी। इसके लिए अधिकारियों ने सरकार से मंजूरी मांगी थी, जो कॉलेज प्रशासन को पीपीपी मोड़ पर डायलिसिस केंद्र शुरू करने की मंजूरी मिली है। मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
महिला मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डायलिसिस केंद्र चालू करने के लिए एजेंसी को अस्पताल परिसर में आपातकालीन विभाग के सामने जगह उपलब्ध कराई है। एजेंसी द्वारा शुरुआत में 5 मशीनें स्थापित की जाएंगी। इसके बाद यहां 10 और मशीनें लगेगी। इसके बाद यहां एक साथ 15 मरीजों को 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में दाखिल मरीजों को निशुल्क व अन्य को न्यूनतम चार्ज पर मिलेगी सुविधा : महिला मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अनुसार अस्पताल परिसर में डायलिसिस की सुविधा पीपीपी मोड़ के तहत सामान्य चार्ज पर मिलेगी।
यहां अस्पताल में जो मरीज दाखिल होगा, अगर उसे डायलिसिस की जरूरत होगी तो तुरंत उसकी तुरंत डायलिसिस कराई जाएगी। ऐसे मरीजों के लिए यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। बाहर से आने वाले अन्य मरीजों डायलिसिस एक हजार रुपए देने होंगे।
^मेडिकल कॉलेज में पीपीपी मोड़ पर डायलिसिस केंद्र खुलेगा। सरकार से बीते दिनों ही मंजूरी मिल चुकी है। अब संबंधित एजेंसी को जगह उपलब्ध करा डायलिसिस केंद्र चालू कराने का काम शुरू करा दिया है। एजेंसी ने 15 दिन का समय मांगा है।
– डॉ. जगदीश दुरेजा , निदेशक, बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां।



