गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ में चार दिन की जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता शुरु
गोहाना :-27 अगस्त : शहर में बरोदा रोड पर स्थित बाल भारती विद्यापीठ में मंगलवार को चार दिन की सोनीपत जिले की जिला स्तर की कराटे की प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। पहले दिन अंडर-14 और अंडर-17 के आयु वर्ग में लड़कियों के मुकाबले हुए। जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ बाल भारती विद्यापीठ के एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ और प्रिंसिपल सुमन कौशिक के साथ शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने किया । संयोजन सोनीपत कराटे एसोसिएशन के जिला महासचिव अनिल भारद्वाज ने किया। अंडर-14 के आयु वर्ग में 26 किलोग्राम के भार वर्ग में सावरपुर गांव के सरस्वती स्कूल की कनीषा, 34 किलोग्राम में गोहाना के ईश्वर स्कूल की राधा, 38 किलोग्राम में इसी स्कूल की अवनि, 42 किलोग्राम में आर.जी.अकादमी की दिशा, 46 किलोग्राम में खांडा के शिवा स्कूल की साक्षी, 50 किलोग्राम में आर.डी. अकादमी की वंशिका और 50 किलोग्राम से अधिक में बिंधरौली गांव के सरकारी स्कूल की किंजल प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह से अंडर-17 के आयु वर्ग में 32 किलोग्राम में बाल भारती विद्यापीठ की भाविका, 36 किलोग्राम में ईश्वर स्कूल की वंशिका, 40 किलोग्राम में इसी स्कूल की प्रिंजल, 44 किलोग्राम में खरखौदा के प्रताप स्कूल की तान्या, 52 किलोग्राम में खरखौदा के सरकारी स्कूल की नैना, 60 किलोग्राम में बाल भारती की रिया प्रथम रही। इस अवसर पर सोहन लाल, लक्ष्मण, जगविजय, भानवीर, हर्ष, विशाल, मयंक, राजेश, ज्ञानवती, प्रिया, शुभम आदि भी उपस्थित रहे। जिला स्तर की कराटे की प्रतियोगिता 30 अगस्त तक जारी रहेगी।