गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में आयोजित दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता अमन एंड पार्टी ने जीती
गोहाना :-27 अगस्त : जन्माष्टमी पर्व पर पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में 25 फुट की ऊंचाई पर लगाई गई दही से भरी हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता शहर के रहबारी मोहल्ले की अमन एंड पार्टी ने जीत ली। जन्माष्टमी उत्सव की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। संयोजन टैक्स एडवोकेट अशोक जैन, एडवोकेट विनोद अग्रवाल, ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू, कुलभूषण गोयल, गोविंद गोयल, रामनिवास सैनी, प्रदीप गोयल, एडवोकेट अक्षित गोयल, पाले राम धीमान, अरुण सैनी और रामबीर की टीम ने किया ।
मुख्यातिथि नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता रहे। कान्हा के भक्ति गीतों से महिमा मंडन के लिए गन्नौर की सोनिया एंड पार्टी पहुंची। कृष्ण के भक्तों के दर्शन के लिए उनके जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियों को सजाया गया था। कान्हा को झूले में झलाने की भक्तों में होड़ लगी रही। दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता के लिए तीन टीमें पहुंचीं। प्रत्येक टीम को दस मिनट दिए गए। लेकिन सबसे पहले आई अमन एंड पार्टी की टीम ने ही मोर्चा मार लिया। इस टीम ने तीसरी बार यह प्रतियोगिता जीती।इस बार प्रतियोगिता में गढ़ी उजाले खां और गढ़ी सराय नामदार खां गांवों की टीमें भी आईं।



