गोहाना के सनातन धर्म मंदिर में बही कृष्ण भक्ति के भजनों की गंगा
गोहाना :-27 अगस्त : मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी पर कृष्ण भक्ति के भजनों की गंगा बही। अर्द्धरात्रि अभिषेक मंदिर के पुजारी दिनेश कांडपाल ने करवाया। इसके लिए भगवान के बाल रूप के स्वरूप श्रद्धालु अपने-अपने घर से साथ ले कर आए। श्री राधा नाम संकीर्तन परिवार और श्री राम दूत संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में हुए प्रसिद्ध गायक साहिल चावला ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष संजय मेहंदीरत्ता ने की। भगवान कृष्ण के जन्म की बेला में विशेष आरती हुई तथा विभिन्न प्रकार का प्रसाद वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में राधेश्याम पिपलानी,राजेश पिपलानी, राकेश कक्कड़, राजेश अदलखा, राजेश बुद्धिराजा, हैप्पी तनेजा, रमन भाटिया, तिलक चावला, बलदेव छाबड़ा, खुशहाल रहेजा, प्रवेश मग्गो, मधु चावला, जीतेंद्र गेरा के साथ नारी शक्ति में कमलेश गेरा, राज मेहंदीरत्ता, ललिता मेहंदीरत्ता, राखी गेरा, चंद्रकला, राज रानी आदि भी पहुंचे।



