Breaking NewsGohanaPoliticsविधानसभा चुनाव

सी.एम. नायब सिंह सैनी की गोहाना की नई सब्जी मंडी में जन आशीर्वाद रैली, दावा : तीसरी बार भी बनेगी भाजपा की सरकार ; अभी तक आप ने ट्रेलर देखा, पूरी फिल्म 4 अक्तूबर के बाद देखना : सैनी

गोहाना :-25 अगस्त : अभी तक आप ने ट्रेलर ही देखा है, पूरी पिक्चर आप 4 अक्तूबर के बाद देखना । रविवार की शाम को गोहाना की नई सब्जी मंडी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में यह टिप्पणी सी. एम. नायब सिंह सैनी ने की । उन्होंने दावा किया कि बड़े मैंडेट से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार ही बनेगी ।

सी.एम. ने कहा कि उन्होंने 12 मार्च को शपथ ली। 13 मार्च को विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। यह आचार संहिता 6 जून तक रही। अब 16 अगस्त को पुन: विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग गई |उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने दस साल की तुलना मेरे दो महीने से कर लें, मेरे दो महीने भारी पड़ेंगे। सैनी ने सी.एम. बनने से ले कर अब तक की अपनी प्रमुख उपलब्धियों का जिक्र सिलसिलेवार किया ।

सैनी ने कहा कि बापू-बेटा यात्रा निकाल रहे हैं, रोज मुझ से हिसाब मांग रहे हैं। हुड्डा सरकार के शासनकाल का जिक्र करते हुए सी.एम. ने पूर्व सी. एम. पर मंच से सवाल दागे। उन्होंने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा जवाब नहीं देंगे, 4 अक्तूबर को प्रदेश की जनता उन्हें जवाब देगी तथा उनका सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर देगी। वह बोले : मैं मिशन मोड पर काम करता हूं, हुड्डा कमीशन मोड पर काम करते थे सी.एम. ने कहा कि हुड्डा से पूछने के लिए उनके पास इतने सवाल है कि पूरी किताब भर जाए । उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा और कांग्रेस के लोग लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

सी.एम. नायब सिंह सैनी ने रणदीप सुरजेवाला और शैलजा पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने सुरजेवाला को याद दिलाया कि वह भी हुड्डा के मंत्री थे । मलाई उन्होंने भी चाटी थी सी.एम. ने शैलजा से सवाल किया कि जब प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा था, तब वह केंद्र में मंत्री थीं, तब क्यों अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध रखी थी। सी.एम. ने शायराना अंदाज में कहा : दिल में कसक है, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं। अपना बही-खाता खराब है, मेरा हिसाब लिए फिरते हैं ।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

नायब सिंह सैनी ने कहा : मैं गरीब का बेटा हूं। आप का बच्चा हूं। इमरजेंसी हो तो रात के 12 बजे भी बेशक आ जाना, सी.एम. हाउस के दरवाजे खुले मिलेंगे।

तीन बिंदुओं पर सी.एम. नायब सिंह सैनी की जुबान फिसल गई। सी.एम. को एक मौके पर जब उन्हें मतगणना की तारीख 4 अक्तूबर कहनी थी, वह आवेश में 4 अगस्त कह गए। उन्होंने दावा किया कि सोनीपत जिले की सब 5 सीटें भाजपा जीतेगी । वस्तुतः सीटों की यह संख्या 6 है। जन आशीर्वाद रैली नई सब्जी मंडी में हो रही थी। लेकिन सी.एम. ने स्थल को नई अनाज मंडी बताया। यह नई  अनाज मंडी की चूक रैली के आयोजकों की भी है उन्होंने रैली स्थल पर जो फ्लेक्स लगा रखे हैं उनमे भी नई अनाज मंडी लिखवाया गया है |

रैली में मोहन लाल बड़ौली, राम चंद्र जांगड़ा, कविता जैन, सतीश नांदल, उमेश शर्मा, जसबीर दोदवा, योगेश्वर दत्त, तीर्थ सिंह राणा, रजनी इंद्रजीत विरमानी, वीरेंद्र आर्य, बलराम कौशिक, कृष्ण ढुल, आनंद हुड्डा, डॉ. धर्मबीर सिंह नांदल, जगमेंद्र जौली, नरेंद्र गहलावत, परमवीर सैनी डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. राम मेहर राठी, प्रदीप सांगवान, भलेराम नरवाल, शेर सिंह बेडवाल, प्रवीण कश्यप आदि नेता भी मौजूद रहे।

टिकटार्थियों के शक्ति प्रदर्शन के चलते रैली अच्छी-खासी भीड़ जुटाने में सफल रही। टिकटार्थियों के समर्थक बार-बार अपने नेताओं के नामों के बैनर लहराते रहे। रैली के बाद सी.एम. नायब सिंह सैनी अंबेडकर चौक स्थित लाला मातूराम की दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने देसी घी की जलेबियों का स्वाद चखा ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button