Breaking NewsGohanaधरना प्रदर्शन

मांगें पूरी न होने पर बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाए

गोहाना :-22 अगस्त : सर्व कर्मचारी संघ से सम्बद्ध ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार को बरोदा रोड पर स्थित सिटी सबडिवीजन के कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाए। बिजली कर्मचारी अपनी मांगें अधूरी रहने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ की गोहाना इकाई के सचिव सुरेश यादव ने की। संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया। सुरेश यादव ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ लंबे समय से कच्चे कर्मचारियों को पक्के करवाने तथा समान काम के लिए समान वेतन के लिए संघर्ष कर रहा है। सुरेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, एक्स-ग्रेशिया से अनावश्यक शर्त हटाने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से महंगाई भत्ते और अन्य भत्ते बढ़ाने, वेतन विसंगतियां दूर करने, नई ट्रांसफर पॉलिसी जैसी मांगें भी पूरी नहीं की गई हैं। इस अवसर पर सत्यवान, सतीश, मनदीप कुंडू, अमित, वीरेंद्र चोपड़ा, जगदीश, पूजा, मोनिका आदि भी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button