खंड स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयों को जवाहर लाल नेहरू स्कूल ने किया सम्मानित
गोहाना :-22 अगस्त : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उन विद्यार्थियों को गुरुवार को सम्मानित किया गया जिन्होंने खंड स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।अंडर-19 के आयु वर्ग में इस स्कूल कीलड़कियों की खो-खो टीम प्रथम स्थान पर रही। बॉक्सिंग के अंडर-14 आयु वर्ग में 44 से 46 किलोग्राम के भार वर्ग में वंश प्रथम, 42 से 44 किलोग्राम के भार वर्ग में हैप्पी द्वितीय, 28 से 30 किलोग्राम के भार वर्ग में तरुण द्वितीय और विनय तृतीय रहे। अंडर-17 के भार वर्ग में 66 से 70 किलोग्राम के भार वर्ग में जय प्रथम, 46 से 48 किलोग्राम के भार वर्ग में जतिन प्रथम, 46 किलोग्राम के भार वर्ग में नितिन द्वितीय, अंडर-19 के आयु वर्ग में 46 किलोग्राम के भार वर्ग में विजय प्रथम स्थान पर रहे। सम्मान समारोह का मार्गदर्शन स्कूल की
मैनेजर कृष्णा शर्मा ने किया। अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया। बॉक्सिंग कोच युकेश दत्त, खो-खो कोच सोनू शर्मा और विजय चौहान को भी सम्मानित किया गया।