गोहाना के जवाहर लाल नेहरू स्कूल की छात्राओं ने जीते 29 पदक
गोहाना :-21 अगस्त : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरु सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 29 छात्राओं ने लड़कियों के खंड स्तरीय खेलों में पदक जीते। बुधवार को स्कूल में पदक विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंडर-14 शॉट पुट गेम में द्वितीय कासवी, अंडर-17 में द्वितीय भारती और अंदर – 19 में प्रथम स्नेहा और तृतीय दिव्या रही। अंडर-17 की 800 मीटर दौड़ में शिवानी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में ईशा द्वितीय पर तथा काफी तृतीय,अंडर-19 की 200 मीटर दौड़ में अंजलि तृतीय, 100 मीटर दौड़ में अंशिका तृतीय रही। अंडर-19 के डिस्कस थ्रो में रितु प्रथम और दिव्या द्वितीय, रेसलिंग गेम में अंडर – 14 में मुक्ता ने प्रथम, अंडर- 19 में लॉन्ग जंप में रितु प्रथम और द्वितीय तान्या तथा अंडर 17 में तृतीय वैष्णवी, जैवलिन थ्रो में अंडर-19 में द्वितीय दीक्षा और तृतीय विनी,अंडर-17 की योग टीम में अनु, साक्षी, अंशिका, मधु, सारिका, निकिता और महक रही। सम्मान समारोह की अध्यक्षता एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा ।