Breaking NewsPoliticsविधानसभा चुनाव

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पदयात्रा के लिए गोहाना पहुंचे, सांसद का आरोप : झठी घोषणाओं पर आचार संहिता का पर्दा डालने के लिए जल्द घोषित करवा दिए चुनाव

हम हिसाब हिसाब लेना भी जानते हैं और हिसाब करना भी : दीपेंद्र हुड्डा

गोहाना :-21 अगस्त : हम हिसाब लेना भी जानते हैं और हिसाब करना भी । बुधवार की शाम को यह हुंकार रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भरी । उन्होंने कहा : सारे बीजेपी वाले इस लिए मेरे पीछे पड़ गए हैं कि मैं हिसाब मांग रहा हूं ।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गोहाना में पदयात्रा के लिए पहुंचे। पदयात्रा नई सब्जी मंडी से शुरू होकर परशुराम चौक, अंबेडकर चौक, समता चौक, दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक से होते हुए पुरानी अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन चौक में पूर्ण हुई |

दीपेन्द्र हुड्डा ने सीधा सवाल किया कि जो सरकार 119 महीने कुछ नहीं कर पाई, वह भला एक महीने में क्या कर लेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी झूठी घोषणाओं पर आचार संहिता का पर्दा डालने के लिए प्रदेश में जल्द चुनाव घोषित करवा दिए। उनकी पदयात्राओं में उमड़ रहे जनसैलाब से स्पष्ट है कि कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है। हर सुबह की पहली किरण के साथ बीजेपी सरकार का एक दिन कम हो रहा है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नया कोई काम किया नहीं बल्कि कर्जा सवा 4 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रदेश पर चढ़ा दिया और अर्थव्यवस्था चौपट कर हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की तानाशाही का अंत होने वाला है । 1 अक्तूबर को हरियाणा की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपराध की ऐसी स्थिति बना दी कि आज हर गांव से कोई न कोई गैंगस्टर, अंडरएज शूटर निकल रहा है। हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन गया है। पूरे प्रदेश में अपराध बेकाबू हो चुके हैं। अपराधी खुलेआम दनदनाते हुए दूसरे प्रदेशों में वारदात करने के बाद हरियाणा में शरण ले रहे हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में जब कांग्रेस की हुड्डा सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि या तो वे अपराध छोड़कर मुख्य धारा में आ जाएं या हरियाणा छोड़ दें, अन्यथा बख्शे नहीं जायेंगे। हुड्डा सरकार के समय अपराधियों में क़ानून का खौफ था, आज लोग अपराध और अपराधियों से खौफजदा हैं।

दीपेंद्र हुड्डा ने याद दिलाया कि साढ़े 9 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि उनकी सरकार हर व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती। उन्होंने तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही लठ्ठ उठाने की नसीहत दे दी और एक सभा में कहा ‘लट्ठ उठा लो, जेल जाने से मत डरो, नेता बनकर निकलोगे ।’ जब प्रदेश का मुखिया ही ऐसी बयानबाजी कर रहा हो जिससे अपराधियों का हौसला बढ़े, तो फिर अपराध और अपराधी तो बेकाबू होंगे ही।

इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक जगबीर मलिक, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक सुरेंद्र पवार के बेटे ललित पवार, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, पूर्व विधायक पदम दहिया, कर्नल रोहित चौधरी, सुरेंद्र दहिया, डॉ. कपूर नरवाल, अनूप मलिक, परमेंद्र जौली, विनोद सहरावत, जितेंद्र जांगड़ा, कुलदीप गंगाना, अनुज लठवाल, पवन कुमारी सैनी, जगदीश भावड़, संदीप अहलावत, संजय बड़वासनी, बंसी वाल्मीकि, कुलदीप देशवाल,डॉ. दिलबाग खान आदि मौजूद रहे।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button