डॉ. रमेश राठी ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए कहा भारत की आन-बान-शान है तिरंगा
गोहाना:-16 अगस्त : हरियाणा डिफेंस फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश राठी ने कि तिरंगा भारत की आन-बान-शान है। वह 78वें स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण कर रहे थे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. बी. के. लांबा ने किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश राठी ने कहा कि नीलगगन में जब तिरंगा लहर-लहर लहराता है, वह हम सब को देश पर मर मिटे शहीदों और स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण करवाता है। उन्होंने कहा कि हम सब के लिए तिरंगा जान से प्यारा है तथा इस का मान-सम्मान सर्वोपरि है। डॉ. दलबीर राठी ने कहा कि तिरंगा एक श्रेष्ठ भारत का परिचायक है। उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि स्वतंत्रता दिवस पर पूरा हरियाणा भारत तिरंगामय हो गए। इस अवसर पर डॉ. जे. के. शर्मा, डॉ. विनोद राठी, डॉ. बिजेंद्र राठी, डॉ. अत्तर सिंह, डॉ. नरेंद्र हुड्डा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. उदयभान यादव आदि भी मौजूद रहे।


