Breaking NewsEducationGohanaPatriotismSocial

महिला विश्वविद्यालय सहित गोहाना उपमण्डल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस

गोहाना :-16 अगस्त: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय समेत क्षेत्र के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से कार्यक्रम आयोजित हुए। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया तथा विद्यार्थियों ने देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों से ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन किया।

गांव खानपुर कलां स्थित बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय में वी.सी. प्रो. सुदेश ने एन.सी.सी. के कैडेट्स और एन. एस. एस. की स्वयंसेविकाओं के मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बहन सुभाषिणी की बेटी कमला रानी और विश्वविद्यालय की कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. श्वेता हुड्डा भी उपस्थित रहे।

आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण
श्री राम शरणम मिशन की गुरु मां रेखा विज के करकमलों से हुआ। अध्यक्षता प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजना गुप्ता, डॉ. संजय मिड्ढा, सुरेश मल्होत्रा,कंचन आहूजा, रमा, नीतू और ऋषि रहे। बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी बच्चे सम्मानित किए गए।

बरोदा रोड पर स्थित हरियाणा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी
स्कूल में ध्वजारोहण एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ ने किया।
अध्यक्षता प्रिंसिपल सुदेश उप्पल ने की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संयोजन करने वाले शिक्षक मोहित, संजय, सचिन, जयभगवान और अनिल कुमार रहे।

गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के समारोह के मुख्य अतिथि थलसेना के सेवानिवृत्त कर्नल कृष्ण कुमार रहे। मुख्य वक्ता ग्रामीण शिक्षा समिति के मंत्री चेतराम का रहा। अध्यक्षता प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्गदर्शन स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक राज रेल्हन और मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा का रहा।

गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण भाजपा के दिग्गज नेता बलराम कौशिक ने किया। मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा और एम.डी. सुनील शर्मा ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया।

गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण एम.बी.बी.एस. कम्पलीट कर चुके इस स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. अजय ने किया। अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन पंकज जाले ने की तथा संयुक्त संयोजन प्रिंसिपल प्रीति शर्मा के साथ वाइस प्रिंसिपल जतिन आनंद ने किया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चे सम्मानित किए गए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दून पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण मुख्यातिथि डॉ. शशिकांत तिवारी ने किया अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति छाबड़ा ने की। मार्गदर्शन स्कूल के प्रबंधक राजेश कुमार और उप प्रबंधक विक्रांत कुमार ने किया। उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मान समारोह भी हुआ।

वजीरपुरा गांव स्थित टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण स्कूल की एम.डी. प्रतिभा जैन ने किया। संयोजन करने वाली शिक्षिकाएं रितिका जैन, रेखा और रचना रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सीनियर वर्ग में माया सदन प्रथम, मदन सदन द्वितीय जबकि जूनियर सदन में सुंदरी सदन प्रथम और ब्राह्मी सदन द्वितीय रहे।

मेन बाजार में स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू ने किया। अध्यक्षता प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। स्वतंत्रता के पर्व का संयोजन उपाध्यक्ष रवींद्र जैन ने प्रवीण जैन, दीपक जैन, संदीप जैन आदि के सहयोग से किया।

सोनीपत रोड पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी विकास दहिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. मुकेश रूहिल और डॉ. पूनम मलिक रहे। अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह मलिक ने की। संयोजन स्कूल के निदेशक कुलदीप देशवाल और प्रिंसिपल जयवीर सिंह रूहिल ने किया।

गोहाना खरखौदा मार्ग पर स्थित मान इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण स्कूल के चेयरमैन दीपक मान ने किया। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल मंजू मान ने की।स्वाधीनता के इस पर्व का मुख्य आकर्षण हर घर तिरंगा अभियान रहा। संयोजन करने वाले शिक्षक सचिन मलिक, अजय कुमार, रीना गाबा, शिखा मलिक और आशु रानी रहे।

गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित दर्श एजुकेशन संस्थाओं में ध्वजारोहण इन के चेयरमैन प्रदीप चहल ने किया। संयुक्त अध्यक्षता डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विकास दहिया और बी.एड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रेम सुंदर ने की। फिजिकल एजुकेशन की असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति के संयोजन में रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई।

गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने किया |अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल उषा कौशिक ने की। कक्षा 9, 10 और 11 के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत लघु नाटिका का मंचन किया। शहीदों को नमन कविताओं और गीतों के माध्यम से भी किया गया।

गढ़ी सराय नामदार खां गांव स्थित सैनी पब्लिक स्कूल में
ध्वजारोहण काठमंडी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने किया।अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने की। संयोजन उपाध्यक्ष और सरपंच सुंदर सैनी, सचिव सत्य नारायण सैनी, सह सचिव पटवारी किताब सिंह और कोषाध्यक्ष साधु राम सैनी ने किया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button