गोहाना के विधायक जगबीर सिंह मलिक ने अपने निवास पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया

गोहाना :-15 अगस्त : पुराना बस स्टैंड गोहाना स्थित गोहाना के कांग्रेस विधायक श्री जगबीर सिंह मलिक ने अपने निवास पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने देश का राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया इस मौके पर गोहाना शहर के सैकड़ों कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद थे झंडा फहराने के बाद विधायक ने कहा अपने देश को आजाद कराने के लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपने देश पर अपनी जान योछावर कर जो सपना उन्होंने देखा था उस सपने को हम सभी ने 36 बिरादरी और सभी धर्मों के लोगों ने आपस में मिल जुलकर भाजपा द्वारा फेलाई गई नफरत को मोहब्बत में बदल कर अपने देश को महान बनाना है और क्रांतिकारियों के सपने को पूरा करते हुए साकार करना है और आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है कांग्रेस पार्टी ही देश और प्रदेश का विकास कर सकती है और नफरत को मोहब्बत मैं बदल सकती है |
मंच का संचालन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस बैकवर्ड प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह दांगी ने किया तथा इस मौके पर धर्मपाल लठवाल ,सोमपाल सेन, सतबीर पौड़िया ,बबलू सेन, राजपाल कश्यप ,साहब राम इंदौर ,रामेहर पांचाल, बलबीर रैबारी, रमेश सैनी ,पवन सैनी ,अरुण जैन, सुभाष वर्मा ,दलवीर आर्य, राजू मलिक, संदीप चहल ,सुरेश कश्यप ,नरेश जांगड़ा, लक्ष्मण मलिक , राधेश्याम शर्मा,जगबीर कुंडू ,मुश्ताक खान तथा विक्की चौहान आदि मुख्य तौर से मौजूद थे |


