AgricultureBreaking NewsGohanaPoliticsविधानसभा चुनाव

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा ने किसान-मजदूर सम्मान यात्रा को दिखाई हरी झंडी

एम.एस.पी. पर खरीद के लिए केंद्र सरकार बनाए कानून : लांबा

गोहाना :-14 अगस्त : कांग्रेस की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और मजदूरों की अनदेखी कर रही है। फसलों के लिए एम. एस. पी. तो घोषित कर दिया जाता है, लेकिन इस पर खरीदी नहीं जाती हैं। केंद्र सरकार फसलों की एम. एस. पी. पर खरीद के लिए कानून बनाए । सरकार युवाओं की भावनाओं और उनके भविष्य को देखते हुए अग्निवीर योजना को वापस ले। उन्होंने यह बात गांव जसराणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अलका लांबा ने इस गांव से गोहाना तक आयोजित किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा का नेतृत्व रणदीप मलिक ने किया ।

लघु सचिवालय में एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र दिया गया। अलका लांबा ने कहा कि सरकार किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम देने के साथ उनका कर्ज माफ करे । किसान आयोग का गठन किया जाए। सरकार पहलवान विनेश फौगाट को भारत रत्न देकर सम्मानित करे। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहा है, जिसे सख्त कानून बनाकर रोका जाए।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि कृषि कानून आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई उनको सरकार शहीद का दर्जा देकर सम्मान दे। एम.एस.पी. की गारंटी देने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाए और विधानसभा में इसके लिए स्पेशल प्रस्ताव पास किया जाए। अग्निवीर योजना को रद्द करने का भी विधानसभा में प्रस्ताव पास किया जाए। प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाया जाए। नए श्रमिक कोड और बिजली संशोधन विधेयक को लागू न किया जाए । मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाने के साथ किसानों का कर्ज माफ किया जाए। लंबित बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन और फसलों का बकाया मुआवजा दिया जाए। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। यात्रा गांव जसराणा से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होते हुए गोहाना में लघु सचिवालय पहुंचकर संपन्न की गई। इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज समेत विभिन्न दिग्गज पहुंचे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button