अखंड भारत पहले भावना की भूमि पर लेगा आकार, फिर भूगोल की धरती पर होगा साकार’- डॉ. मनोज शर्मा
गोहाना की पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन द्वारा आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम
गोहाना :-13 अगस्त : ‘अखंड भारत पहले भावना की भूमि पर आकार लेगा, फिर भूगोल की धरती पर साकार होगा।’ मंगलवार को यह बात गीता विद्या मंदिर के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा ने कही। वह पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन द्वारा आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि अखंड भारत का निर्माण करने के लिए पहले खंडित भूगोल को नहीं खंडित भावना को अखंड बनाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. शशिकांत गोयल ने की। संयोजन प्रिंसिपल दिव्यांशु गोयल ने किया। संचालन शिक्षिका मीना मलिक ने किया । सर्वप्रथम भारत माता और सरस्वती माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन, दीप स्तुति व सरस्वती वंदना हुए ।
उस के बाद कार्यक्रम की शुरुआत साक्षी नागर, रोली, सिमरन, दीक्षा, तनु और साक्षी के द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के संस्कृत गीत ‘जयतु जननी जन्मभूमि पुण्यभूवनं भारतम्’ से हुई । इस अवसर अखंड भारत पर एक एनिमेटेड फिल्म दिखाई गई जो चार भागों में थी, जिसे बच्चों ने दत्तचित्त भाव से देखा सुना।
उसके बाद स्कूल के प्रत्येक बच्चे ने एक एक कर दीप प्रज्वलित कर अखंड भारत का मानचित्र उकेरा। मानचित्र बनाते समय सभी बच्चों ने शिक्षिका शिक्षा पंत के पीछे पीछे देशभक्ति के गीतों का गायन किया ।


