Breaking NewsEducationGohanaPatriotism
जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम
गोहाना :-12 अगस्त : शहर में मेन बाजार में स्थित जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान में पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में अंशिका प्रथम, डिंपी द्वितीय और महक तृतीय रहीं।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल के. एल. दुरेजा ने की। मुख्य अतिथि स्कूल के मैनेजर वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू रहे।
जूनियर वर्ग में कुणाल और वीनू प्रथम, संतोषी, रोशनी और परी द्वितीय जबकि परी और जतिन तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संयोजन ड्राइंग टीचर उर्मिला ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन में शिक्षिका सोमा,शशि, रितु, अनिता, किरण, शिक्षण दलबीर, मुकेश कालड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।


