Breaking NewsGohanaPatriotismSocial
35 वर्ष तक की आयु के 65 करोड़ युवा हैं भारत में : दांगी
गोहाना :-12 अगस्त : भारत को दुनिया में युवाओं का देश कहा जाता है। देश में 35 वर्ष तक की आयु के 65 करोड़ युवा हैं। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को यह खुलासा आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया।
वह पुराने बस स्टैंड पर स्थित खादी आश्रम के निकट आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । अध्यक्षता विशाल नैन ने की। मुख्य वक्ता दांगी ने कहा कि युवा किसी भी देश के विकास की धुरी होते हैं । उन्हें देश की उन्नति में भागीदार बनाने के लिए आवश्यकता है तो बस उचित मार्गदर्शन की ।
विशाल नैन ने कहा कि युवाओं की जीवन के प्रत्येक अंचल में अहम भूमिका है। आज जरूरत है युवाओं की दिक्कतों को समझने तथा उनका समाधान करने की । इस अवसर पर सोमदत्त, जोरा सिंह, हर्ष, रोहित, अंकित, प्रिंस, ऋषि, सन्नी, अमन, रोहन, धीरज आदि भी मौजूद रहे।


