भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर आजाद हिन्द देशभक्त मोर्चे ने शहीदों को किया नमन
गोहाना :-9 अगस्त : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क में शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ पर शहीदों को नमन किया गया। आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी थे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष जगदीश चिंदा ने की। श्रद्धांजलि समारोह में सर्वप्रथम तिरंगा झंडा फहराया गया। आजाद सिंह दांगी ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुआ। उनके अनुसार इस आंदोलन ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी तथा उनके शासन की नींव को खोखला कर दिया था। इस आंदोलन के बाद ब्रिटिश शासन को आभास हो गया था कि अब ज्यादा दिन दाल नहीं गलेगी तथा भारत को छोड़ने का वक्त आ गया है। जगदीश चिंदा ने कहा कि यह भारत छोड़ो आंदोलन की बहुत बड़ी कामयाबी थी कि अंग्रेज भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए मजबूर हो गए थे । इस अवसर पर रमेश सैनी, सुरेश कुमार, सतबीर पौडिया, सागर, अजय, नीरज, धर्मबीर, कृष्ण, विनय आदि भी उपस्थित रहे।


