कुरुक्षेत्र में होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति समारोह की तैयारियों के लिए गोहाना में बैठक
गोहाना :-9 अगस्त : तृतीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में होगा। इस समारोह की तैयारी के लिए शुक्रवार को मेन बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में गोहाना क्षेत्र की तैयारी बैठक हुई । युवा प्रदेश अध्यक्ष और गोहाना नगर परिषद के पूर्व नगर पार्षद जीतेंद्र गेरा के अनुसार समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव करेंगे, मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सी.एम. नायब सिंह सैनी होंगे। संयोजन नगर निकाय मंत्री सुभाष सुधा का होगा । गेरा ने स्मरण करवाया
कि 2021 के स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में पी. एम. नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किया था ।
समारोह की तैयारी के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता इंद्रजीत विरमानी और विजय मग्गों ने की। बैठक का संयोजन जीतेंद्र गेरा और संजय मेहंदीरत्ता ने किया । बैठक में कुरुक्षेत्र समारोह की तैयारी के लिए 5 दिग्गजों-सुनील राजपाल, रमेश परुथी, सुरेंद्र कालड़ा, दीपक कपूर और रमन भाटिया को संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में सुमित कक्कड़, ओ. पी. तनेजा, सुरेश गिरधर, सुरेश धवन, सुरेश मल्होत्रा, सुरेश तनेजा, संजय अरोड़ा, महेश तरीका और तिलक चावला भी मौजूद रहे।



