Breaking NewsEducationGohana
बड़ौता के सरकारी कॉलेज की मेहंदी प्रतियोगिता दिशा ने जीती
गोहाना :-7 अगस्त : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बड़ौता गांव में स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में हरियाली तीज के पर्व पर मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता की विजेता बी.ए. के द्वितीय वर्ष की छात्रा दिशा बनीं।
मेहंदी प्रतियोगिता महिला प्रकोष्ठ ने करवाई । अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने की। संयोजन महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्राध्यापक शान देवी ने किया। मेहंदी की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान बी.सी.ए. के प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति तथा तृतीय स्थान बी.सी.ए. के प्रथम वर्ष की छात्रा महक का रहा ।
प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने कहा कि हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह वह समय है जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी ओढ़े हुए होती है। आयोजन में विशेष सहयोग महक, डॉ. ज्योति, डॉ. कविता, डॉ. अनुराधा आदि का रहा।


